India Pakistan Air Strike latest Update

India Pakistan Air Strike : Haryana Update : भारत माता की जय, वंदे मातरम और दिनेश कुमार शर्मा अमर रहे के नारों से गूंजा गांव मोहम्मदपुर
Indian Pakistan Air Strike : चण्डीगढ़, 8 मई – पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा का आज उनके पैतृक गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र दिनेश कुमार शर्मा अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
शहीद दिनेश कुमार शर्मा के माता-पिता, भाईयों, पत्नी सहित बेटा-बेटी ने नम आंखों से भारत माता के वीर सपूत को विदाई दी।
शहीद दिनेश कुमार के अंतिम संस्कार में परिजनों सहित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, होडल के विधायक हरिन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आखों से अंतिम विदाई दी।
India Pakistan Air Strike :
सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद दिनेश कुमार शर्मा को आखिरी सलामी दी। शहीद दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को उनके पिता दयाचंद ने मुखाग्नि दी। शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है कि बेटा देश के काम आया। शहीद की मां मीरा देवी ने रोते हुए ‘‘जय जवान,जय किसान’’ का नारा लगाते हुए कहा कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान गुरुवार को जैसे ही लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को गांव नगला मोहम्मदपुर में लेकर पहुंचे तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी। India Pakistan Air Strike
शहीद दिनेश कुमार शर्मा का जन्म 30 जनवरी,1993 को जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर में हुआ था। उन्होंने 15 सितंबर,2014 को आर्मी की 5 एफडी रेजीमेंट में ड्यूटी ज्वाइन की थी। शहीद दिनेश कुमार पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे। India Pakistan Air Strike
Namo Bharat Train में फ्री यात्रा करने के लिए गवां न दे मौका, ऐसे बुक करें मुफ्त टिकट